हुसैनाबाद: ए.के. सिंह कॉलेज जपला में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, युवाओं को डिजिटल अपराधों से सतर्क रहने की सलाह
मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे ए.के. सिंह कॉलेज, जपला में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हुसैनाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम के विभिन्न रूपों और उनसे बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। साथ ही डिजिटल अरेस्ट जैसे नए अपराधों से सतर्क रहने की सलाह दी गई। प्