विनोबा भावे विश्वविद्यालय में आज से 29वें अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव “झूमर-2025” का आयोजन शुरू हो रहा है। सुबह 8 बजे संस्कृत शोभायात्रा के साथ कार्यक्रम का आगाज होगा, जिसमें 26 महाविद्यालयों के दल शामिल होंगे। 11:30 बजे उद्घाटन समारोह होगा। इसके बाद गीत-संगीत, नृत्य, नाटक, फाइन आर्ट्स, भाषण व क्विज की प्रतियोगिताएं विभिन्न सभागारों में आयोजित की जाएंगी।