प्रधानी की चुनावी रंजिश को लेकर 02 पक्षों में झगड़ा हो गया अभियुक्त चमन पुत्र दिलावर निवासी ग्राम बाजपुर थाना सहसवान को मुखबिर की सूचना पर ग्राम नगला चोई की ओर जाने वाले रास्ते पर से गिरफ्तार किया गया घटना में वांछित अभियुक्त मो0 आरिफ पुत्र इंतजार निवासी ग्राम बाजपुर थाना सहसवान को मुखबिर की सूचना पर ग्राम भगता नगला की ओर जाने बाले रास्ते सें गिरफ्तार किया है