कटनी नगर: एनकेजे इलाके में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकान का नगर निगम कमिश्नर तपस्या परिहर ने किया निरीक्षण
कटनी नगर निगम के द्वारा एनकेजे इलाके के प्रेम नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान का निर्माण कटनी नगर निगम के द्वारा कराया गया है मौके पर जाकर नगर निगम की कमिश्नर तपस्या परिहर के द्वारा मौके पर जायजा लिया गया है वहीं बिजली व्यवस्था किस तरीके से है और अन्य व्यवस्था किस तरीके से चल रही है इसका जायजा लिया गया है