डोभी: विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र डोभी पुलिस ने करहरा में अवैध शराब पर की छापेमारी, 300 लीटर महुआ जावा किया नष्ट
Dobhi, Gaya | Oct 11, 2025 डोभी थाना क्षेत्र के करहरा में अवैध शराब की खरीद बिक्री को लेकर छापेमारी की गई। इस दौरान करहरा में 300 लीटर जावा महुआ फुल विनिष्ट किया गया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि एक महिला उषा देवी को गिरफ्तार किया गया है। जिसे शनिवार के दोपहर न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेजा गया। यह कार्रवाई आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर किया गया। यह कार्रवाई कार्रवाई आगे भी