झाबुआ: जनजातीय गौरव दिवस की तैयारियों को लेकर कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक
Jhabua, Jhabua | Nov 10, 2025 सोमवार को शाम 4 बजे कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में जनजातीय गौरव दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 10 नवम्बर से 15 नवम्बर तक आयोजित होने वाली विविध गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। इसमें 10 नवम्बर को जनजातीय व्यंजनों की प्रदर्शनी, 11 नवम्बर को पिथौरा एवं अन्य ट्राइबल आर्ट का प्रदर्शन आदि की जानकारी दी गई।