चरखी दादरी: च.दादरी: SDM टीम पर हमला कर असला छीनने के मामले में SHO ने कहा, 2 गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी
चरखी दादरी एसडीएम टीम पर ओवरलोड वाहनों की चेकिंग के दौरान हमला करने और गनमैन का असला छिनकर फायरिंग करने के मामले में सदर थाना एसएचओ सतबीर सिंह ने मंगलवार सायं चार बजे अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि चार लोगों ने नशे में वारदात को अंजाम दिया था। जिनमें से दो पकड़ लिया गया है और दो की तलाश जारी है।