बंजरिया: सिसवा के ललन शर्मा को अपना उधार पैसा मांगने पर पड़ोसियों ने पीटा, सोमवार को पुलिस से की शिकायत
उधार पैसा मांगने पर सिसवा के ललन शर्मा को पड़ोसियों ने पीट कर किया घायल,सोमवार सात बजे पुलिस से की शिकायत। ललन शर्मा ने बताया कि उसका पड़ोसी सिकन्दर मुखिया ₹2 लाख उधार लिया है। जिसके लौटाने का वादा किया था। जब वह पैसा मांगने गया तो,उसकी पत्नी व पुत्री के साथ मिलकर लाठी डंडो से पीट कर घायल कर दिया। थानाध्यक्ष रमेश महतो ने कहा अधिकारी को जांच का निर्देश दिया।