ग्राम ससहा थाना पलारी निवासी एक प्रार्थी ने खरोरा पुलिस को बताया कि दारु गोदाम सिलतरा रायपुर में मजदूरी का काम करने प्रार्थी के गांव से 10,11 लोग जाते हैं बुधवार को भी गए थे और रात्रि किंग ढाबा बरौंडा में खाना खाने रुके थे जिसमें से दो लोग रोड के उसे पर दिशा मैदान गए जहां एक व्यक्ति को बंदन कलर के दोपहिया वाहन में सवार तीन लोगों में से एक ने चाकू मार दिया