बोलबा: उपायुक्त सिमडेगा ने किया बोलबा के दनगद्दी पर्यटन स्थल का निरीक्षण, क्षेत्र का जल्द होगा विकास
Bolba, Simdega | Nov 30, 2025 सिमडेगा उपायुक्त कंचन सिंह के द्वारा रविवार को 1:00 बजे बोला स्थित पर्यटन स्थल दनगद्दी का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के बाद वहां पर प्राकृतिक सुंदरता को देख उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यहां पर नेटवर्क की व्यवस्था की जाएगी साथ ही रैंप और सभी व्यवस्था की जाएगी ताकि दिक्कत ना हो। मौके पर अंचलाधिकारी को डीपीआर बनाने से संबंधित निर्देश दिए।