कांके: खादगढ़ा टीओपी क्षेत्र से फर्जी आईजी एडमिन और उनका पुत्र बनकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
Kanke, Ranchi | Oct 13, 2025 खादगढ़ा टीओपी क्षेत्र से फर्जी आईजी एडमिन पटना तथा उनका पुत्र बनकर ठगी करने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। रविवार देर रात करीब 11 बजे पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि आरोपी स्वंय को आईजी एडमिन पटना के केपी सिंह के रुप में परिचय देकर अपने बेटा के लिए रांची से पटना बस में रिजर्वेसंन कराने खादगडा बस स्टैन्ड पहुंचा था।