पानसेमल: बिलवानी में विधायक श्री बरडे ने 60 विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश शासन की योजना के तहत साइकिलें वितरित कीं
बड़वानी-बिलवानी की पीएम श्री एकीकृत शा. हाईस्कूल में विधायक श्याम बरडे साइकिल वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जहां उन्होंने 60 विद्यार्थियों को मप्र शासन शिक्षा विभाग की योजना अंतर्गत निशुल्क साइकिलें प्रदान कर संबोधित किया।जानकारी अनुसार अवसर पर मंडल अध्यक्ष रामेश्वर रावत, सालकराम धनगर, चैतन राठौड़, सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं विद्यालय कर्मचारी मौजूद थे।