घाट कुसुंभा: कोरमा थाना पुलिस ने अबगील गांव से एनबीडब्ल्यू वारंटी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
अबगील गांव से कोरमा थाना पुलिस ने NBW वारंटी को किया गिरफ्तार भेजा गया जेल । गौरतलब है कि कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक लंबे समय से फरार चल रहे NBW वारंटी राजेंद्र सिंह को अबगील गांव से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजेंद्र सिंह को कोरमा थाना कांड संख्या 174/22 के तहत नामजद किया गया था।थानाध्यक्ष मुरारी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त वारंटी को