हसनपुर: सैदनगली में युवक की जहरीला पदार्थ खिलाकर हुई मौत, उधार के पैसे मांगने का मामला, चार पर केस दर्ज
हुसैनपुर निवासी विक्रम सिंह ने बताया कि उसका छोटा भाई जसवीर सिंह शनिवार दोपहर गांव की ही ओमवती के घर अपने उधार के पैसे मांगने गया था। आरोप है कि इसी दौरान ओमवती, हिमांशु, भूप सिंह उर्फ मुन्ना और भूरा ने जसवीर की पिटाई की और उसे जबरन जहरीला पदार्थ खिला दिया। इससे उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजनों ने तुरंत उसे इलाज के लिए मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती।