मनातू: मनातू के पकरीयाडीह में आस्था की भूमि पर कब्जा, ग्रामीणों में आक्रोश
Manatu, Palamu | Oct 6, 2025 वीर कुंवर देवस्थल की जमीन पर अवैध निर्माण का आरोप, कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन की चेतावनी मनातू (पलामू)। मनातू प्रखंड के पकरीयाडीह गांव में वीर कुंवर देवस्थल की सार्वजनिक जमीन पर कथित अवैध कब्जे को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। यह मामला अब ग्रामीणों की आस्था और अस्मिता से जुड़ चुका है। शनिवार को ग्रामीणों का बड़ा समूह एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रशास