शुक्रवार को दोपहर 12:00 जामताड़ा के उप विकास आयुक्त ने कुंडहित प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान डीडीसी निरंजन कुमार ने पीएम आवास योजना को लेकर कराए गए सर्वे के हुए सत्यापन का पुनः सत्यापन किया। कुंडहित दौरे पर डीडीसी ने प्रखंड के बरमसिया, लौहाट और नगरी गांव का दौरा किया और सर्वे में चयनित हुए परिवारों का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान उन्होंने बरमसिया में आम बागव