मंडला: मंडला एसआईआर में प्रदेश में चौथे स्थान पर, 100% उपलब्धि पाने वाला पहला आदिवासी जिला बना
Mandla, Mandla | Nov 29, 2025 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चले विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) में मंडला जिले ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। 29 नवंबर की शाम 6 बजे तक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में जिले ने तीनों विधानसभा क्षेत्रों—105 बिछिया, 106 निवास और 107 मंडला—में गणना पत्रकों के 100% डिजिटलाइजेशन का लक्ष्य पाया।