सोरांव: मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत कक्षा 12वीं की छात्रा सैमी यादव को बनाया गया एक दिवसीय एसीपी
थरवई थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जगदीशपुर पूरेचन्दा स्थित स्वामी विवेकानन्द विद्याश्रम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा-12 की एक छात्रा सैमी यादव को सांकेतिक रूप से ए0सी0पी0 थरवई बनाया गया । छात्रा द्वारा ए0सी0पी0 थरवई के रूप में कार्यालय पर जनसुनवाई कर फरियादियों की शिकायतें सुनी गयी तथा यथासंभव उनके निस्तारण का प्रयास किया गया ।