मधेपुरा: विधानसभा चुनाव को लेकर एसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
मधेपुरा में रविवार दोपहर एक बजे पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह की अध्यक्षता में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर समीक्षा एवं विधि-व्यवस्था संबंधी बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी थानाध्यक्षों और वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया। पुलिस अधीक्षक ने निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।