संभल: दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज के पर्व के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन ने मथना में कार्रवाई की, नमूने लिए
आगामी दीपावली गोवर्धन पूजा भैया दूज पर्व की दृष्टिगत खाद्य पदार्थ मिलावट में प्रभावित कार्रवाई हेतु खाद सुरक्षा व औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश व जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। जिसको लेकर ग्राम मथना में 2500 लीटर दूध नष्ट कराया गया और कई दुकानों के नमूने भी लिए गए।