भटियात: लिंडिबेई दरोल पंज़ियारा सड़क को बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग की मशीनरी पहुंचने पर लोगों ने राहत की सांस ली
लंबे समय से बंद लिंडिबेई दरोल पंज़ियारा सड़क को बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग की मशीनरी पहुंचने पर लोगों ने राहत की सांस ली है। क्योंकि लंबे समय से सड़क बंद होने की वजह से लोग काफी परेशान थे। लोगों ने थक हार कर बीते रोज सड़क बहाली के लिए विधायक से गुहार लगाई थी। बहरहाल विधायक के निर्देश पर मशीनरी सड़क की बहाली के लिए पहुंच गई है।