टीकमगढ़ जिले में बिजली पंप जप्त करने गई बिजली कंपनी की टीम पर हमला हुआ है। दरअसल टीम बिना कनेक्शन की चल रहे एक अवैध विद्युत पंप को जप्त करने पहुंची थी। इस दौरान किसान परिवार ने गाली गलौज और मारपीटकी। आप है कि उन्होंने कर्मचारियों से जप्त की गई मोटर छीन ली और शासकीय वाहन पर पत्थर भी फेंके।