देवसर: भू-अर्जन घोटाले की आड़ में देवसर एसडीएम को रिलीव नहीं किया गया, सामाजिक कार्यकर्ता ने नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया
जिले में देवसर एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह को शासन द्वारा रीवा जिले में स्थानांतरित किए जाने के बावजूद अब तक रिलीव न किए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। जिले के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डी.पी. शुक्ला ने आज इस संबंध में सिंगरौली प्रशासन पर नियमों की अवहेलना और भ्रष्टाचार के मामलों को दबाने का आरोप लगाया है।