कौंच: नया पटेल नगर में एसडीएम से इंटरलॉक सड़क की मांग, कीचड़ और जर्जर सड़क से आवागमन में परेशानी, बारिश में होती दिक्कत
Konch, Jalaun | Oct 15, 2025 कोंच नगर के उरई रोड स्थित नया पटेल नगर के निवासियों ने बुधवार को एसडीएम ज्योति सिंह को बुधवार की दोपहर करीब 1:00 बजे शिकायत पत्र सौंपा है, वही उन्होंने जय महाकाली विवाह घर के पास अपनी गली में इंटरलॉक सड़क के निर्माण की मांग की है, निवासियों का कहना है कि कच्ची सड़क पर हमेशा कीचड़ जमा रहता है, जिससे बच्चों और महिलाओं को आवागमन में भारी परेशानी होती है।