तिजारा: भिवाड़ी में ठगी का मामला, सोसाइटी में महिला ने उधार के नाम पर लाखों रुपए ठगे, परिवार सहित हुई फरार
Tijara, Alwar | Oct 12, 2025 भिवाड़ी शहर की अरावली विहार सोसाइटी में महिलाओं से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है।सुनीता मिश्रा कई महिलाओं से उधार लेकर परिवार सहित फरार हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित राहुल अवस्थी ने रविवार शाम 6:00 बजे बताया कि उनका सुनीता मिश्रा से कई सालों से लेनदेन था। उसने ₹800000 उसे उधार लिए और अब वह परिवार सहित फरार हो गई।