खूंटपानी: खूंटी सांसद के प्रयास से मौजा गोंडाई में लगा 63 केवी का ट्रांसफार्मर, सांसद प्रतिनिधि रेंगो पुरती ने किया उद्घाटन
खूंटपानी प्रखंड के केयाडचालोम पंचायत अंतर्गत मौजा गोडाई में खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा के प्रयास से 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया. मंगलवार दोपहर लगभग 3:00 बजे पश्चिमी सिंहभूम जिला के खूंटी सांसद प्रतिनिधि रेंगो पुरती ने उक्त गांव में ट्रांसफार्मर का उद्घाटन फीता काटकर एवं नारियल फोड़ कर किया. बता दे की प्रखंड के गोंडाई मौजा में पिछले एक महीना से ट्रांसफा