मंडला: ग्राम भैंसवाही निवासी मुईन कुरैशी की आपराधिक गतिविधियों के चलते कलेक्टर ने किया जिला बदर
Mandla, Mandla | Nov 3, 2025 ग्राम भैंसवाही थाना नैनपुर निवासी मुईन कुरैशी पिता अब्दुल शाहिद कुरैशी, उम्र 45 वर्ष के द्वारा नैनपुर क्षेत्र में कारित की गई आपराधिक प्रवृत्तियों एवं शांति व्यवस्था के प्रतिकूल गतिविधियों में संलिप्त होने से सामाजिक सदभाव के लिए गंभीर चिंता का विषय निर्मित हो गया है। अनावेदक कई वर्षों से लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न है।