राजपुर: गौसैसी डिहरा गांव में पुलिस की छापेमारी, शराब बरामद, आरोपी फरार
Rajpur, Buxar | Oct 31, 2025 धनसोई थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना क्षेत्र के गोसैसीडिहरा गांव में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने फूलन चौधरी पिता यमुना चौधरी के घर से रॉयल स्टैग 750 एमएल की 1 बोतल और ब्लू लाइम ब्रांड की 7 पैकट बरामद कीं। छापेमारी की भनक लगते ही आरोपी फूलन चौधरी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया।