मंडला: जिला स्तरीय जनसुनवाई में किसानों ने लगाया त्रुटिपूर्ण पंजीयन का आरोप, मृत व्यक्ति की आईडी दर्ज
Mandla, Mandla | Dec 23, 2025 मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में किसानो ने आवेदन देकर किसान पंजीयन में गंभीर त्रुटि का मामला सामने रखा। दो बजे आवेदनकर्ता टीकाराम ठाकुर निवासी ग्राम बरगवां एवं खड़देवरा निवासी जमुना प्रसाद ने बताया कि उनके किसान पंजीयन में गलत समग्र सदस्य आईडी दर्ज हो जाने के कारण धान विक्रय हेतु स्लॉट बुकिंग नहीं हो पा रही है।