महसी: रामपुर धोवियाहार में असहाय बुजुर्ग महिला के घर में कब्जा करने का आरोप, उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार
खैरीघाट थाना क्षेत्र के रामपुर धोवियाहार गांव निवासी बुजुर्ग महिला शांति देवी ने बताया कि गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने मेरे घर की छत पर टेंट का सामान रख रखा है। तथा घर में कब्जा करने की नियत बना ली है। सामान हटाने के लिए कई बार कहा लेकिन सामान नहीं हटाया। लिहाजा थाना और चौकी पर भी गुहार लगाई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। SDM सहित SP से न्याय की गुहार