पोड़ैयाहाट: निषेधाज्ञा के बावजूद हरियाली में ज़ाहर थान बचाने के लिए झारखंड, बंगाल और बिहार से जुटे हज़ारों आदिवासी
प्रशासन की लगाई निषेधाज्ञा के बावजूद रविवार को गोड्डा जिले के हरियारी में धर्म स्थल ज़ाहर थान बचाने को ले झारखंड,बंगाल और बिहार से हजारों संताल आदिवासियों का महाजुटान हुआ । मौजूद सखुआ के पेड़ों और पवित्र स्थान को हर हालत में बचाने का निर्णय लिया गया। हंसडीहा से महगामा तक NHAI फोरलेन सड़क बना रही है।हजारों साल पुराना ज़ाहर थान इसी सड़क प्रोजेक्ट के बीच है।