हमीरपुर: पटटा में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने तीन जगह का निरीक्षण कर 15 किलो ग्राम खराब मिठाई फिंकवाई, लिए 14 सैंपल
जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने गुरुवार को पटटा बाजार में एक मिठाई की दुकान से 15 किलोग्राम खराब मिठाई नष्ट करवाई है। हालांकि यह मिठाई आगे काउंटर में नहीं रखी गई थी लेकिन इसे पीछे एक जगह पर स्टोर किया गया था। ऐसे में विभाग ने करीब 5 किलो बेसन, 5 किलोग्राम रसगुल्ला और 5 किलोग्राम बालूशाही फिंकवाई है। विभाग ने विभिन्न मिठाइयों के 14 सैंपल भी भरे हैं।