जहानाबाद: विधान सभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रेक्षक ने साइबर थाने का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
पुलिस प्रेक्षक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैलने वाली भ्रामक सूचनाओं पर तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी बढ़ाने और साइबर टीम को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश भी दिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह या गलत सूचना चुनाव में न फैले।