थरथरी: केनुआपर गांव के पास वाहन जांच में 12 लीटर चुलाई शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, बाइक जब्त
थरथरी थाना क्षेत्र के केनुआपर गांव के समीप बुधवार की दोपहर एक बजे वाहन जांच के दौरान एक बाइक से 12 लीटर चुलाया शराब बरामद करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि केनुआपर गांव के पास पुलिस वाहन जांच की तलाशी में एक बाइक पर बोरे में लदा 12 लीटर शराब मिला। युवक की पहचान अतवलचक निवासी जयराम गोप के पुत्र जितेन्द्र कुमार है।