विधानसभा गेट नंबर 8 के पास वेतन और PF ना मिलने के कारण कर्मचारी ने किया प्रदर्शन
Sadar, Lucknow | Oct 15, 2025 आज बुधवार की सुबह 11:30 बजे लगभग बताया गया कि विधान सभा गेट नंबर 8 के पास विधान सभा कर्मचारियों ने अपने वेतन और pf न मिलने से नाराज होकर विरोध प्रदर्शन किया तो उनका कहना था कि महीनों का वेतन अबतक नहीं मिला है। मन चाहे तरीके से वंडर बदलने के चलते pf और वेतन फंसा है। वही वेंडर का कहना की हमारा लाखों रुपए बाकी है। वो दिया नहीं है।