शाजापुर: भोपाल से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला अस्पताल में फर्जी हाजिरी की शिकायतों की जांच की
मध्यप्रदेश में सार्थक ऐप के माध्यम से फर्जी हाजिरी लगाने की शिकायतों की जांच शुरू हो गई है। इसी क्रम में सोमवार को भोपाल से स्वास्थ्य विभाग की चार सदस्यीय टीम शाजापुर जिला अस्पताल पहुंची। टीम ने बॉन्ड पर तैनात और तीन माह के लिए आए डीआरपी डॉक्टरों की उपस्थिति और उनके कार्य की जानकारी जुटाई।आरएमओ ऑफिस में लगभग चार घंटे तक डॉक्टरों से बंद कमरे में चर्चा की।