जगदीशपुर: परियोजना प्रबंधक BPM, CM, CRP एवं जीविका दीदियों के साथ मतदान करने और जागरूकता के संबंध में दिलाई गई शपथ
जगदीशपुर में जगदीशपुर एसडीएम संजीत कुमार के द्वारा प्रखंड परियोजना प्रबंधक बीपीएम जगदीशपुर CM,CRP एवं जीविका दीदीओ के साथ मतदान करने एवं मतदान करने हेतु जागरूकता के संबंध में शपथ दिलाई गई। जहां सभी लोगों ने सत प्रतिशत मतदान करने की बात कही। मतदान करेंगे और मतदान करने के लिए लोगों को जागरुक भी करेंगे।जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में 6 नवंबर को मतदान कराए जाएंगे।