उदाकिशुनगंज: उदाकिशुनगंज मुख्यालय में 20 सूत्री कमिटी की बैठक, कई मुद्दे छाए रहे, आईसीडीएस विभाग से स्पष्टीकरण मांगा गया
जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप मंडल की अध्यक्षता में आयोजित 20 सूत्री कमिटी की बैठक के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, बिजली, नल-जल, अंचल सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए गए। इस दौरान अनुपस्थित आईसीडीएस विभाग से स्पष्टीकरण भी पूछा गया। बैठक के दौरान मौके पर कई अधिकारी जनप्रतिनिधि व समिति के सदस्य मौजूद रहे।