हैदरगढ़: देवपुरा गांव में राशन वितरण में अनियमितताओं का मामला सामने आया, कार्डधारकों ने घटतौली के लगाए आरोप
हैदरगढ़ के देवपुरा गांव में राशन वितरण में अनियमितताओं का मामला सामने आया है। कार्डधारकों ने कोटेदार पर घटतौली और मनमानी वितरण का आरोप लगाया है। कार्डधारकों का गुरुवार करीब 2 बजे आरोप लगाते हुए बताया कि कोटेदार पहले ई-पास मशीन पर अंगूठा लगवाकर राशन खारिज कर लेता है। इसके बाद उन्हें घंटों इंतजार कराया जाता है और फिर कम राशन दिया जाता है।