नवाबगंज: टिकरा उस्मा निवासी मादक पदार्थ तस्कर को 1 वर्ष के लिए किया गया निरुद्ध, NDPS एक्ट 1988 के तहत पहली कार्रवाई
एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बुधवार करीब 1 बजे जानकारी देते हुए बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत जिला कारागार बाराबंकी में निरुद्ध मादक पदार्थ तस्कर/अभियुक्त जैदपुर थाना क्षेत्र के टिकरा उस्मा गांव निवासी मो0 शारिफ उर्फ सारिक को राज्य सरकार द्वारा 01 वर्ष के लिए निरूद्धी हेतु आदेशित किया गया है। NDPS एक्ट 1988 के लागू होने के बाद से यह पहली कार्यवाही है।