सागर नगर: सागर: लुटेरी दुल्हन की कहानी, चार शादियाँ, तीन धोखे, चौथे के साथ फरार, तीसरे पति ने एसपी से की शिकायत
कहते है रिश्ते भरोसे पर टिके होते हैं, लेकिन जब वही रिश्ता किसी के लिए खेल बन जाए, तो कहानी बन जाती है हैरान कर देने वाली घटना बुधवार दोपहर 2 बजे सामने आई है जहां मकरोनिया निवासी प्रदीप जैन ने अपनी भगौड़ी और धोखेबाज पत्नी भारती सिंह के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। जिसने चार शादियाँ की, तीन को धोखा दिया और चौथे पति गोविंद राय के साथ फरार हो गई...