रेउसा थाना क्षेत्र के मंसब खां पुरवा मजरा मानपुर सीकरी गांव में ससुराल आए पति ने मायके से पत्नी के चलने से इनकार करने पर उसे सजा दे डाली। रेहान पुत्र शरीफ निवासी लालपुर थाना सदरपुर जो अपनी ससुराल मंसब खां पुरवा मानपुर सीकरी थान रेउसा से पानी पत्नी आसिया पुत्री छगां को ले जाने गया था। बताया जाता है कि पत्नी के साथ चलने से इनकार करने से नाराज होकर सजा दे दी।