पथ निर्माण विभाग, लातेहार में कार्यरत संजय कुमार की पुत्री ब्यूटी कुमारी ने चार्टड एकाउंटेंट (सीए) की परीक्ष उर्तीण कर ली है।उसकी इस उपलब्धि पर उसके पिता संजय कुमार एवं माता सविता देवी के अलावा उसके अन्य परिजन व शुभचिंतक काफी प्रसन्न हैं।परिजनो ने बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे बताया कि ब्यूटी की प्रारंभिक शिक्षा लातेहार से हुई है।