कोटद्वार: कोटद्वार में LUCC के धोखाधड़ी से शिकार हुए पीड़ितों का तहसील कोटद्वार में 90वें दिन भी धरना जारी
LUCC के धोखाधड़ी से शिकार हुए पीड़ितों ने तहसील कोटद्वार में रविवार शाम 5 बजे तक 90 वा दिन अपना धरना जारी रखा। पीड़ितों ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती तब तक कर्मिक अनशन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि लगातार धरना प्रदर्शन के बावजूद और क्रमिक अनशन करने पर भी शासन प्रशासन सुध नहीं ले रहा है। लेकिन जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा आंदोलन जारी रहेगा।