सहसवान: सहसवान ब्लॉक के जरीफपुर गढ़िया गाँव में टूटी सड़क और नाला निर्माण नहीं होने से पलटते हैं वाहन
सहसवान ब्लॉक के गाँव जरीफपुर गढ़िया गांव में टूटी सड़क और नाला निर्माण नहीं होने की वजह सड़क पर जल भराव बना रहता है। गंदे पानी में होकर लोग निकलने को मजबूर हैं। सड़क के दोनों तरफ नाला निर्माण नहीं होने से आए दिन वाहन पलट जाते हैं। लोक निर्माण विभाग के जेई ज्ञानेंद्र यादव द्वारा बताया गया की नाला निर्माण के लिए BDO सहसवान को पत्रांक के माध्यम से अवगत कराया है