गंगापुर: गंगापुर सिटी के निकटतम गांव सेवा में दो सगे भाइयों का RAS में हुआ चयन, गांव व क्षेत्र का नाम किया रोशन
सेवा गांव के दो भाइयों का एक साथ RAS में हुआ चयन,एसटी कैटगरी में किया राजस्थान टॉप, जिसमें उत्कर्ष सत्तावन पुत्र धारा सिंह मीणा नें ST केटेगरी में प्रथम प्रयास में ही राजस्थान में पहली रैंक प्राप्त की, संजीव सत्तावन पुत्र रामावतार मीना प्रथम प्रयास में ST केटेगरी में 62 वीं रैंक हासिल की,दोनों होनहार बेटों ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने दादा बद्री मीना –दादी