प्रतापगढ़: दीपावली पर शुद्ध आहार मिलावट के खिलाफ अभियान में जिले में 20 किलो दूषित मावा और 45 लीटर कोल्ड ड्रिंक किया गया नष्ट
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रणके निर्देशानुसार तथा CMHO के नेतृत्व में दीपावली पर्व पर खाद्य पदार्थों में मिलावट की आशंका को देखते हुए शुद्ध आहार मिलावट पर वार विशेष अभियान जिलेभर में जारी है। इस दौरान करीब 20 KG दूषित एवं फफूंदी लगा मावा तथा 45 लीटर अवधिपार कोल्ड ड्रिंक को नष्ट कराया। रसगुल्ला,खोपरे के लड्डू, मावा सहित अन्य नमूने जांच हेतु भेजा।