मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के मकसूदपुर में गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे में फरार वारंटी के घर पर इश्तहार चिपकाया गया। थाना अध्यक्ष राजा सिंह एवं एसआई सनोवर परवीन ने फरार चल रहे वारंटी पप्पू मांझी के घर पर इश्तेहार चिपकाया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि 17 अगस्त 2024 को मकसूदपुर निवासी नीलू कुमारी के मायके वालों ने पति पप्पू मांझी एवं उसकी सास पर हत्या का