हज़ारीबाग: हजारीबाग: बड़ा बाज़ार धोबी गली के पास कार ने बिजली के खंभे को मारी टक्कर
हजारीबाग बड़ा बाजार स्थित धोबी गली के समीप चारपहिया वाहन,संख्या जे एच 02 बीके 7621 ने सड़क किनारे लगे विद्युत पोल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पोल के पास खड़ी एक दोपहिया वाहन (स्कूटी) भी क्षतिग्रस्त हो गई।