देवरी: किसान थप्पड़ मामले में तहसीलदार का बयान: टोकन छीनने पर हाथ दिखाकर दूर हटने को कहा था
Deori, Sagar | Oct 15, 2025 दरअसल देवरी के कृषि उपज मंडी में खाद के लिए किसान सुबह से ही लाइन में लगते है, और टोकन मिलने के बाद नंबर आने का इंतजार करते है यही क्रम सोमवार को भी चल रहा था जब तहसीलदार मैडम प्रीतिरानी चौरसिया ने एक किसान को थप्पड़ मार दिया था मामले ने मुख्यालय तक तूल पकड़ा जिसके बाद मंगलवार की शाम 4 बजे तहसीलदार मैडम ने अपना पक्ष मीडिया को बताया उन्होंने कहा कि टोकन वितरण